THOMAS ALVA EDISON'S INVENTIONS AND THOUGHTS STORY IN HINDI.
आज हम बात करेंगे महान वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन की।एडिसन का जन्म 17 फरवरी, 1847 को मिलान, ओहियो, अमेरिका में हुआ था, जो सैमुअल एडिसन और जॉन्सी मैथ्यूज के सातवें बेटे थे। एडिसन को सुनने की समस्या थी वह 4 साल की उम्र तक बोल नहीं पाते थे। थॉमस अल्वा एडिसन दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिक कैसे बने? उनके प्रसिद्ध आविष्कार क्या थे? थॉमस अल्वा एडिसन ने बल्ब का आविष्कार कैसे किया ? एडिसन एक ऐसा छात्र था जिसे शुरुआती दिनों में उसके शिक्षकों ने एक सामान्य बालक के रूप में चुना था। लेकिन बाद में वे अपनी कड़ी मेहनत के कारण दुनिया में प्रशंसित एक वैज्ञानिक के रूप में उभरे। YOU MAY LIKE click एडिसन जिस स्कूल में पढ़ते थे इस स्कूल के टीचर उससे तंग आ गए थे, क्योकि एडिसन उसे बारी बारी प्रश्न पूछता रहता था इस कारण टीचरों ने हेडमास्टर को फरियाद की हेडमास्टर ने एक चिठ्ठी लिखी और एडिसन को कहा की ये अपनी माँ को देना जब एडिसन स्कूल से घर लौटा एडिसन ने तब अपनी माँ को यह कागज दिया जो शिक्षक ने उन्हें दिया था। एडिसन की मां ने जब देखा तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उसने...